NEVER COMMIT SUICIDE

हेलो मैं एक बार फिर से हाजिर हूं और आज मैं एक ऐसा टॉपिक लेकर आया हु जिसके बारे में मैं बहुत दिनों से सोच रहा था कि इस टॉपिक को लोगों के साथ शेयर किया जाए टॉपिक का नाम है "सुसाइड" आप लोग शायद जानकर हैरान होंगे कि भारत में हर 1 घंटे में एक विद्यार्थी सुसाइड करता है ऐसा क्यों बस नंबर कम आने के कारण अरे भाई अगर थोड़े नंबर आ गए इसका मतलब यह नहीं कि आप जिंदगी में कुछ नहीं कर पाओगे अगर आपके अंदर काबिलियत है तो आपको कोई भी नहीं रोक सकता सफल होने से , चलो पहले हम छोटी सी वीडियो देखते हैं (Hello,today I came up with a topic that I have been thinking about for many days that this topic should be shared with the people, the name of the topic is "Suicide". Every 1 hour, a student commits suicide, why just because less number in exam because if you get a few numbers, it does not mean that you will not be able to do anything in life, if you have the ability, no one can stop you from being successful. Let's watch the short video first)





दोस्तों यह जरूरी नहीं है कि अगर हम एक बार असफल हो गए  उसके बाद हम जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते दोस्तों हम यह क्यों नहीं सोच सकते कि अगर हम एक बार असफल हुए हैं क्या पता भगवान ने हमारे लिए इससे कुछ अच्छा सोचा हो दोस्तों अगर कभी निराश होकर ख्याल आए ना सुसाइड करने का अपने मां-बाप की तस्वीर को देखो उनके हंसते हुए चेहरे को याद करो कि अगर तुमने ऐसा कुछ करने के बारे में सोचा इसके बाद उनका क्या हाल होगा ,जिंदगी से हार कर सुसाइड करने के बारे में सोचने से अच्छा है..जिंदगी को नए सिरे से शुरू करना. जो लोग मुसीबत से हार मान कर सुसाइड कर लेते हैं वे खुद को साबित करने का मौका खो देते हैं और जो लोग मुसीबत के सामने अकड़ कर खड़े हो जाते हैं वे मुसीबतों को अतीत का हिस्सा बना देते हैं.........😆😆






Comments

Popular posts from this blog

You can do Wonders

Think before you speak

Hard work is the key to success