Elizabeth Murray Story
Elizabeth Murray Story
Elizabeth का जन्म 23 सितंबर 1980 में हुआ. 15 साल की उम्र में वह बेघर हो गई थी . एलिजाबेथ के माता-पिता Drug Addict थे. एलिजाबेथ के माता-पिता आधे से ज्यादा खर्चा अपने ड्रग्स के ऊपर खर्च कर देते थे .जब एलिजाबेथ 12 13 साल की थी तब उसके माता को कुछ टाइम के लिए हॉस्पिटल में भी एडमिट किया गया था. एलिजाबेथ को स्कूल जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था .एलिजाबेथ बहुत कम स्कूल जाया करती थी .
एलिजाबेथ अपनी मां को बहुत मिस करती थी जब उसकी मां कुछ महीनों बाद घर वापस आई एलिजाबेथम अपनी मां को बहुत प्यार करती है तब उसकी मां उसको बताती है कि उसको HIV हो गया है पर उसकी मां उसको हौसला देते हुए कहती है कि तुम ज्यादा टेंशन मत लेना मैं ठीक हो जाऊंगी पर जब एलिजाबेथम की उम्र 15 साल की हुई तब उसकी मां की एचआईवी के कारण मृत्यु हो गई.
15 साल की उम्र में वह बेघर हो गई थी तब उसके पास रहने के लिए घर भी नहीं था . तब उसने अपने दोस्तों के घर में रहना शुरू कर दिया. तब उसने निश्चय कर लिया कि उसको अपनी जिंदगी पूरी तरह से बदलनी है. तब एलिजाबेथ ने अपना Interview clear करके Humanities Preparatory Academy join कर ली और 4 साल की study 2 साल में कंप्लीट करके दिखाई. उसको New York Times Scholarship अवार्ड भी मिला और उसको Harvard University में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप भी मिली . इसके बाद एलिजाबेथ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2011 में उसको Alex Award भी मिला
दोस्तों एलिजाबेथ की जिंदगी से बहुत कुछ सीख सकते हैं जिस लड़की ने 15 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया अपने घर को खो दिया फिर भी उसने हार नहीं मानी उसने ठान लिया कि उसको अपनी जिंदगी किसी भी तरह से बदलनी है और उसने यह करके दिखाया और आज वह बहुत लोगों की Inspiration हैं
Comments
Post a Comment
please discusss with me if u have any problem. I hope so I can advice you to solve your problem.