LIVE HAPPILY - NEVER GIVE UP
हेलो मैं एक बार फिर से हाजिर हूं एक नई पोस्ट के साथ और जो वीडियो अब मैं आपको दिखाने वाला हूं मुझे यकीन है कि आप यह वीडियो देख कर बहुत कुछ सीखेंगे और जिंदगी को अलग नजरिए से देखेंगे (+Ve) सबसे पहले हम वीडियो को देखते हैं और बाद में इसके बारे में बात करते हैं ( I am back with a new post,And the video that I am going to show you now, I am sure you will learn a lot by watching this video and will see life from a different perspective.let's first watch this video and then talk about it later)
दोस्तों इस वीडियो से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है की एक लड़की जिसे पता है कि उसका फ्यूचर नहीं है फिर भी वह अपनी जिंदगी का एक-एक पल खुशी के साथ जी रही है दोस्तों इसे बोलते हैं जिंदगी जीना हमें इस बहादुर लड़की से सीखना चाहिए कि जिंदगी कैसे जीनी है कि जिंदगी में कितनी भी समस्या क्यों ना हो हमें उसका डटकर सामना करना चाहिए हमें आने वाले समय को छोड़कर जो समय चल रहा है उसको जीना चाहिए..... पता नहीं दोस्तों कल हो या ना हो...... समस्या तो हर किसी के जिंदगी में होती है पर अगर हम समस्या का हंसकर सामना करेंगे देखना समस्या भी डर कर भाग जाएगी दोस्तों आखिर में बस मैं यही कहना चाहता हूं
मुस्कुराओ क्या ग़म हैं,
😆😇😇😆😆
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं,
ज़िन्दगी का नाम ही
कभी ख़ुशी कभी ग़म हैं….💓
Comments
Post a Comment
please discusss with me if u have any problem. I hope so I can advice you to solve your problem.